गाज़ा में नयी पहल: हमास की मंज़ूरी, लेकिन इजराइल की बमबारी जारी

Reading time : 0 minutes

हमास ने गाज़ा में युद्धविराम के एक नए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। यह प्रस्ताव क़तर और मिस्र की मध्यस्थता से तैयार किया गया था। हमास ने बिना किसी अतिरिक्त शर्त या बदलाव के इस डील को मंज़ूरी दी, जिसे एक अहम कूटनीतिक क़दम माना जा रहा है।

हालाँकि, इस घोषणा के तुरंत बाद इज़राइल ने गाज़ा सिटी पर हवाई और ज़मीनी हमलों में तेज़ी ला दी। रिपोर्ट के मुताबिक़, इन हमलों ने गाज़ा के नागरिकों को और ज़्यादा संकट में डाल दिया है। लोग लगातार भूख, बेघरी और असुरक्षा का सामना कर रहे हैं। कई परिवारों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों की ओर जाना पड़ा।

इज़राइल की ओर से अभी तक इस मसौदे पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस वजह से हालात बेहद नाज़ुक बने हुए हैं। एक तरफ़ हमास की मंज़ूरी को संघर्ष विराम की दिशा में बड़ा क़दम माना जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ़ जारी हमले इस पूरे मानवीय संकट को और गहरा कर रहे हैं।

रिपोर्ट बताती है कि गाज़ा में बिजली, पानी और दवाओं की भारी कमी है। बच्चों और बुज़ुर्गों पर इसका सबसे ज़्यादा असर पड़ रहा है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या यह युद्धविराम प्रस्ताव वास्तव में ज़मीन पर शांति ला पाएगा या फिर हिंसा का सिलसिला जारी रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *