Reading time : 0 minutes
गाज़ा सिटी, फिलिस्तीनी सिविल डिफ़ेंस ने बताया है कि 6 अगस्त से शुरू हुए इज़राइली आक्रमण में गाज़ा सिटी के ज़ैतून और सबरा इलाक़ों में 1,000 से अधिक इमारतें पूरी तरह ध्वस्त हो गई हैं, जिससे सैकड़ों लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं
एजेंसी के मुताबिक़, लगातार शेलिंग और बंद रास्तों के कारण बचाव और राहत कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हैं। सिविल डिफ़ेंस का कहना है कि गाज़ा पट्टी में कहीं भी सुरक्षित इलाक़ा नहीं है — नागरिकों को उनके घरों, आश्रयों और विस्थापन शिविरों तक में निशाना बनाया जा रहा है
रविवार को ही 27 लोगों की मौत हुई, जिनमें 24 लोग मदद के लिए पहुंचे थे। इसके अलावा, भूख और कुपोषण से 8 और लोगों की मौत हुई, जिससे इस कारण मरने वालों की संख्या 289 तक पहुँच गई, जिनमें 115 बच्चे शामिल हैं
संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी UNRWA के प्रमुख फिलिप लाज़रिनी ने इस स्थिति को “अंतिम त्रासदी” बताते हुए कहा कि “यह मानवता की सबसे बड़ी असफलताओं में से एक है|
