Reading time : 0 minutes
फ़िलिस्तीनी अवाम पर जारी इज़राइली नाकेबंदी के ख़िलाफ़ एक मज़बूत ऐलान के तौर पर ग्रीस की पहल “March to Gaza” ने बताया है कि 8 सितंबर को साइरोस द्वीप से एक जहाज़ ग़ाज़ा की ओर रवाना होगा। यह जहाज़ “Global Sumud Flotilla” का हिस्सा होगा, जिसका उद्देश्य ग़ाज़ा की आवाज़ को दुनिया तक पहुँचाना और उस पर जारी अन्यायपूर्ण घेराबंदी को चुनौती देना है।
संस्था ने कहा कि जहाज़ “उम्मीद और ऐक़जहती का पैग़ाम” लेकर रवाना होगा। इसमें राहत सामग्री और ज़रूरी सामान शामिल है जो एथेंस में हुए एक बड़े संगीत कार्यक्रम के दौरान इकट्ठा किया गया था। जहाज़ की रवानगी से पहले 7 सितंबर को कॉन्सर्ट और 8 सितंबर को प्रदर्शन भी होगा।
इससे पहले बार्सिलोना से 20 जहाज़ और इटली के जेनोआ से एक फ़्लोटिला रवाना हो चुका है। जल्द ही ये ट्यूनीशिया से जुड़कर ग़ाज़ा की ओर बढ़ेंगे।
Amnesty International ने इज़राइल से फ़्लोटिला को सुरक्षित रास्ता देने की अपील की है। संस्था ने इसे “फ़िलिस्तीनी अवाम के साथ मज़बूत और प्रेरणादायक एकता बताया। उम्मीद है कि पूरा काफ़िला मध्य सितंबर तक ग़ाज़ा पहुँच जाएगा।
