उत्तरी ग़ज़ा में इसरायली सेना के तीव्र हमले, संघर्षविराम फिर टूटा

Reading time : 0 minutes

उत्तरी ग़ज़ा में बुधवार सुबह हालात फिर बिगड़ गए जब इसरायली युद्धक विमानों ने बीत लाहिया इलाके पर कई तीव्र हवाई हमले किए। इन हमलों के बाद इलाके में तेज़ धमाकों की आवाज़ें गूंजीं और आसमान में धुएँ के बड़े गुबार उठते देखे गए।

Palestinian Information Center (PIC) की रिपोर्ट के मुताबिक़, यह हमला बीत लाहिया के उत्तर-पूर्वी हिस्से में किया गया। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही इसरायली बलों ने जबलिया के पूर्वी इलाके में भी गोलीबारी और तोड़फोड़ की कार्रवाई की।

यह घटना उस समय हुई है जब 10 अक्टूबर को लागू हुए संघर्षविराम समझौते का पालन अभी भी जारी माना जा रहा था। लेकिन हमेशा की तरह, इसरायली सेना इस समझौते को बार-बार अलग अलग बहानों के तहत तोड़ती रही है।

इन ताज़ा हमलों की वजह से एक बार फिर ग़ज़ा के लोगों में डर और अनिश्चितता का माहौल बन गया है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि वे लगातार धमाकों और गोलियों की आवाज़ों से सहमे हुए हैं, जबकि राहत टीमें हालात का जायज़ा लेने की कोशिश कर रही हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *