Reading time : 0 minutes
गाज़ा, गुरुवार: इसराइली सेना ने गुरुवार सुबह गाज़ा पट्टी के अलग-अलग इलाकों में फिर से हवाई हमले, तोपों से गोलाबारी और घरों को उड़ाने का काम किया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह हमला घोषित युद्धविराम समझौते का उल्लंघन है।
रिपोर्टों में बताया गया कि इसराइली सेना ने ख़ान यूनिस के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी इलाकों में तोपों से गोलाबारी की और साथ ही भारी फायरिंग भी की। इसके अलावा इजराइल की सेना ने गाज़ा सिटी, रफ़ा और ख़ान यूनिस में कई घरों को विस्फोट से गिरा दिया।
इसी दौरान, इसराइली युद्धक विमानों ने उत्तरी गाज़ा के बैत लाहिया में स्थित अहमद अश-शुकेरी स्कूल के आसपास के इलाके को निशाना बनाया। सिर्फ इतना ही नहीं एक और हमला पूर्वी गाज़ा में भी किया गया।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इसराइली ड्रोन (क्वाडकॉप्टर) ने गाज़ा सिटी के उत्तर-पूर्वी अल-तुफ़ाह मोहल्ले के सनाफ़ुर चौराहे के पास फायरिंग की। इन हमलों से स्थानीय लोगों में डर और अफरा-तफरी का माहौल है, जबकि राहत टीमें प्रभावित जगहों पर पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।
