Reading time : 0 minutes
अलीगढ़ की होनहार छात्रा सबीरा हारिस ने कज़ाख़स्तान में हुई 16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में भारत का नाम रोशन कर दिया। एएमयू की 12वीं की छात्रा सबीरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए – एक व्यक्तिगत और दूसरा टीम इवेंट में।
फाइनल में शुरुआत उनके लिए मुश्किल रही। वह 105 अंकों के साथ छठे नंबर पर थीं। लेकिन हिम्मत और आत्मविश्वास से खेलते हुए उन्होंने अंकतालिका में लगातार सुधार किया और सबको चौंका दिया। अंत में उन्होंने सबसे मज़बूत खिलाड़ी अद्द्या कटियाल को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीत लिया।
इस जीत से एएमयू परिवार बेहद गर्व महसूस कर रहा है। कुलपति प्रो. नाइमा खातून ने इसे विश्वविद्यालय और पूरे देश के लिए गौरव का क्षण बताया। वहीं यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. एस. अमजद अली रिज़वी ने कहा कि सबीरा ने मेहनत और लगन से साबित किया है कि भारतीय युवा किसी भी स्तर पर जीत सकते हैं।
सोशल मीडिया पर लोग लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “माशाअल्लाह, अल्लाह आपको नज़र-ए-बद से बचाए,” तो किसी ने कहा, “आप सभी युवाओं की रोल मॉडल हैं।”
सबीरा की यह सफलता सिर्फ पदक तक सीमित नहीं है। यह मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास की मिसाल है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।
