अरब और इस्लामी देशों ने ट्रंप से कहा – ग़ाज़ा युद्ध ख़त्म किए बिना शांति नहीं

Reading time : 0 minutes

न्यूयॉर्क, अरब और इस्लामी देशों के नेताओं ने साफ़ कह दिया है कि ग़ाज़ा में जारी युद्ध को ख़त्म किए बिना शांति की कोई राह संभव नहीं, अब ये कहाँ और क्यों हुआ?

दरअसल संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल पर न्यूयॉर्क में हुई बैठक में यह संदेश दिया गया। मिस्र के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि इस बहुपक्षीय सम्मेलन में अमेरिका और आठ अरब व इस्लामी देशों के नेताओं ने भाग लिया। इसमें अरब लीग और इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) के सदस्य देशों का प्रतिनिधित्व किया गया।

नेताओं ने ज़ोर देकर कहा कि ग़ाज़ा युद्ध को तुरंत रोका जाए और तत्काल युद्धविराम लागू हो। उनके मुताबिक़, बंधकों की रिहाई और पर्याप्त मानवीय सहायता ग़ाज़ा में पहुँचाना शांति की दिशा में पहला और सबसे ज़रूरी क़दम है।

इसी दौरान, ग़ाज़ा पट्टी पर इज़रायली सेना के हमले जारी हैं। रिपोर्ट के अनुसार युद्ध लगातार 719वें दिन में पहुँच गया है। इसके अलावा ग़ाज़ा सिटी और अन्य इलाक़ों में नागरिकों और विस्थापित लोगों पर हमले किए जा रहे हैं। इन्ही हालत को देखते हुए इस युद्ध को “नरसंहार और युद्ध अपराध” करार दिया गया है।

नेताओं ने साफ़ कहा कि ग़ाज़ा में शांति और न्याय तभी संभव है जब युद्ध का सिलसिला ख़त्म हो और इंसानी ज़रूरतों को प्राथमिकता दी जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *