कश्मीर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. शबीर पर्राह दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में शामिल

Reading time : 0 minutes

श्रीनगर: कश्मीर विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी विभाग के वरिष्ठ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शबीर अहमद पर्राह को अमेरिकी स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई वैश्विक रैंकिंग में लगातार चौथे साल दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में जगह मिली,

डॉ. पर्राह ने नेटवर्किंग, टेलीकम्युनिकेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इमेज प्रोसेसिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण शोध कार्य किए हैं। उनके काम का इस्तेमाल मल्टीमीडिया सुरक्षा से लेकर बायोमेडिकल इमेज प्रोसेसिंग तक कई क्षेत्रों में किया जा रहा है।

अब तक वे 185 से अधिक शोध पत्र प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों जैसे IEEE, Elsevier और Springer में प्रकाशित कर चुके हैं। इसके अलावा इन्होने 10 पीएचडी शोधार्थियों का मार्गदर्शन कर भी किया हैं और 30 से ज्यादा एम.फिल एवं एम.टेक छात्रों को भी दिशा दे चुके हैं।

अपनी उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. पर्राह ने कहा कि यह सम्मान उनके शिक्षकों, सहकर्मियों और छात्रों के सहयोग से ही संभव हुआ है। यह उपलब्धि न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे कश्मीर विश्वविद्यालय और जम्मू-कश्मीर के अकादमिक जगत के लिए गर्व का विषय है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *