गाज़ा सिटी में 9 लाख से ज़्यादा लोग अब भी मौजूद: GMO

Reading time : 0 minutes

गाज़ा सिटी पर लगातार हो रही इज़रायली बमबारी के बीच गाज़ा की गवर्नमेंट मीडिया ऑफ़िस (GMO) ने बुधवार को कहा कि शहर में अब भी 9 लाख से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी मौजूद हैं। ये लोग अपने घर और आश्रय छोड़ने को तैयार नहीं हैं और दक्षिण की ओर जाने की अपील को ठुकरा रहे हैं।

GMO ने कहा कि फ़िलिस्तीनी अपने ज़मीन और घरों से जुड़े रहने के हक़ पर मज़बूत होकर डटे हैं। संस्था ने इज़रायल पर आरोप लगाया कि वह झूठा प्रचार कर रहा है कि दक्षिण में तंबू, मदद और मानवीय सेवाएँ मौजूद हैं। लेकिन हक़ीक़त में वहाँ कुछ भी नहीं है। इस तरह की बातें सिर्फ़ लोगों को जबरन अपने घरों से हटाने के लिए की जा रही हैं।

बयान में यह भी माना गया कि अब तक करीब 3,35,000 लोग लगातार हमलों और मुश्किल हालात के कारण दक्षिण की ओर जाने को मजबूर हुए हैं। लेकिन वहाँ हालात इतने ख़राब हैं कि 24,000 से ज़्यादा लोग वापस गाज़ा सिटी लौट आए हैं।

GMO ने कहा कि भारी तबाही और जानलेवा हमलों के बावजूद लाखों लोग अपने इलाक़ों को छोड़ने से इनकार कर रहे हैं और मजबूती से टिके हुए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *