Reading time : 0 minutes
ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, कि पिछले 48 घंटों में इसराइली सेना के युद्धविराम उल्लंघन के कारण आठ फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए, और 13 लोग घायल हुए हैं। मंत्रालय के अनुसार, अब भी कई शव मलबे के नीचे दबे हैं क्योंकि लगातार बमबारी और तबाही के चलते बचाव दल उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए इसराइली हमलों में अब तक 68,527 लोग शहीद और 170,395 घायल हुए हैं। वहीं, 11 अक्टूबर को लागू युद्धविराम के बाद से 93 फ़िलिस्तीनी मारे गए और 337 घायल हुए हैं। इस दौरान 472 शव मलबे से निकाले गए, जबकि 195 शव इसराइल द्वारा लौटाए गए, जिनमें से 72 की पहचान की गई है।
अल मायदीन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को ख़ान यूनिस के अबासन अल-कबीर इलाके में इसराइली ड्रोन हमले में दो नागरिक शहीद हुए। इसके अलावा, इसराइली सेना ने ख़ान यूनिस, रफ़ा और देइर अल-बला के इलाकों में भी गोलाबारी की।
ग़ज़ा में युद्धविराम लागू होने के बावजूद लगातार हो रहे ये हमले फ़िलिस्तीनी इलाकों में तबाही और दहशत का माहौल बनाए हुए हैं।
