ग़ज़ा मीडिया ऑफ़िस ने US CENTCOM के ‘मदद लूट’ दावे को बताया झूठा प्रचार

Reading time : 0 minutes

ग़ज़ा सरकार के मीडिया ऑफ़िस ने अमेरिकी सेंट्रल कमांड (US CENTCOM) के उस आरोप को खारिज कर दिया | जिसमें कहा गया था कि हमास ने मानवीय सहायता के ट्रक लूटे। ऑफिस ने इसे “पूरी तरह झूठ और मनगढ़ंत” बताया।

ग़ज़ा मीडिया ऑफ़िस के मुताबिक फ़िलिस्तीनी पुलिस ही सहायता काफ़िलों की सुरक्षा और वितरण का काम संभाल रही है और अब तक एक हज़ार से ज़्यादा पुलिसकर्मी शहीद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी अंतरराष्ट्रीय संस्था पुलिस पर चोरी या लूट का आरोप नहीं लगाती, बल्कि उनके सहयोग की तारीफ़ करती है।

ऑफ़िस ने आरोप लगाया कि इसरायली सेना जानबूझकर पुलिस और राहतकर्मियों पर हमले कर रही है ताकि ग़ज़ा में अफ़रातफ़री फैले और सहायता वितरण रुक जाए। उन्होंने कहा कि US CENTCOM ने अपने दावे का कोई सबूत, तारीख़ या स्थान नहीं बताया, जिससे यह साफ़ होता है कि आरोप झूठे हैं।

हमास ने भी इन आरोपों को “बेवजह और भ्रामक” बताया और कहा कि इसका मकसद ग़ज़ा में जाने वाली मदद को और कम करना है। इसके अलावा संगठन के मुताबिक अमेरिका इसरायल के अपराधों को नज़रअंदाज़ कर रहा है और झूठे वीडियो के ज़रिए सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *