गाज़ा में फिर सीज़ फायर उल्लंघन: 24 घंटे में 45 लोगों की मौत, 158 घायल

Reading time : 0 minutes

गाज़ा में युद्धविराम के बावजूद इसराइल ने हमले जारी रखे हुए है। गाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 45 फ़िलिस्तीनी मारे गए और 158 घायल हुए हैं। इनमें 45 लोग सीधे इसराइली हमलों में मारे गए, जबकि 12 शव मलबे से निकाले गए।

दरअसल सोमवार को गाज़ा सिटी के अल-शुजाइया इलाक़े में इसराइली सैनिकों ने दो फ़िलिस्तीनियों को गोली मार दी। वहीं, इसराइली नौसेना ने तट के पास बमबारी की और पूर्वी हिस्सों से ज़मीनी वाहनों से फायरिंग भी की।

अल-अवदा अस्पताल ने बताया कि उसने बीते दिन 24 शव और 74 घायल लोगों को प्राप्त किया। रविवार को भी इसराइली हमलों में गाज़ा के अलग-अलग इलाक़ों में 44 लोग मारे गए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 7 अक्टूबर 2023 से अब तक 68,216 लोग शहीद और 1,70,361 घायल हो चुके हैं। वहीं, 11 अक्टूबर को हुए युद्धविराम के बाद से अब तक 80 फ़िलिस्तीनी मारे गए और 303 घायल हुए हैं।

गाज़ा सरकार के मीडिया कार्यालय ने कहा कि इसराइल ने युद्धविराम के बाद से 80 बार समझौते का उल्लंघन किया है, जो अंतरराष्ट्रीय क़ानून का खुला उल्लंघन है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *