Reading time : 0 minutes
By Dilshad Noor
इज़रायली सेना ने पूर्वी गाजा शहर के अल-दराज इलाके में स्थित अल-तबाईन स्कूल पर तड़के सुबह बमबारी की। जिसमे 100 से ज्यादा लोग मारे गए। इसके अलावा दर्जनों घायल भी हुए है। ये स्कूल विस्थापित लोगों की शरणस्थली बना हुआ था।
फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा की रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायली सैन्य विमानों ने उस समय स्कूल को निशाना बनाया, जब सभी फ़ज्र (सुबह) की नमाज़ अदा कर रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बमबारी के बाद उन्हें महिलाओं और बच्चों की चीखें सुनाई दे रही थीं, लेकिन वे उन तक मदद नहीं पहुँचा पाए।
इस्राइल ने ये हमला ऐसे समय में किया है जब अमेरिका अप्रैल में कांग्रेस द्वारा स्वीकृत 14.1 बिलियन डॉलर के पूरक बिल से अमेरिकी हथियार और सैन्य उपकरण खरीदने के लिए इजरायल को 3.5 बिलियन डॉलर देने की तैयारी कर रहा है।
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 से इजरायल के बमबारी अभियान में लगभग 40,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं, और 91,700 से अधिक घायल हुए हैं।