नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावरों का एक ग्रुप कुछ लोगों को पीट रहा है। इस दौरान वे उनको बांग्लादेशी कहते हुए सुनाई देते है। इस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वीडियो में बेहद ही अश्लील और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो में कुछ लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर कुछ लोगों को दौड़ाते हुए नजर आ रहे है। इसके साथ ही वे उनके साथ गाली-गलोज करते है। उन्हे पीटते है और उनको ये इलाका छोडने का आदेश देते है।
हमलावरों में से एक को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है, “बांग्लादेश में हमारी हिंदू बहनों और बेटियों के साथ बलात्कार किया जा रहा है।”
हमलावर की पहचान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को चुनाव के दौरान थप्पड़ मारकर चर्चा में आए दक्ष चौधरी के रूप में हुई है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है।
फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्टाग्राम पर दक्ष ने वीडियो को पोस्ट कर लिखा कि उसने जो कुछ किया उसके लिए उसे पछतावा नहीं है।