Reading time : 0 minutes
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने, फ़लस्तीनी संगठन हमास द्वारा जारी उस वक्तव्य का स्वागत किया है जिसमें हमास की हिरासत में बाक़ी बन्धकों को रिहा करने के लिए सहमति का ऐलान किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने, हमास की घोषणा के बाद, इसराइल से ग़ाज़ा में बमबारी रोके जाने का आहवान किया है.
मीडिया ख़बरों के अनुुसार, हमास नेतृत्व में शुक्रवार शाम को कहा कि वो, ग़ाज़ा में युद्ध समाप्ति के अमेरिकी शान्ति प्रस्ताव के जवाब में इसराइली बन्धकों को रिहा करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते कि अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर, मध्यस्थों के माध्यम से आगे की बातचीत हो.
हमास द्वारा जारी वक्तव्य में संकेत दिया गया है कि यह संगठन, लड़ाई को रोके जाने के लिए एक दीर्घकालिक समझौते हिस्से के रूप में, ग़ाज़ा पट्टी का प्रशासन, एक फ़लस्तीनी संस्था को सौंपने के लिए तैयार है.
यह संस्था फ़लस्तीनी राष्ट्रीय सहमति पर आधारित हो और उसे अरब व इस्लामी देशों का समर्थन हासिल हो.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने, हमास की इस पेशकश के सम्बन्ध में, सोशल मीडिया मंच पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इसराइल से ग़ाज़ा में बमबारी रोकने का आहवान किया है.
राष्ट्रपति ट्रम्प ने लिखा है कि वो मानते हैं कि हमास,”एक दीर्घकालिक शान्ति के लिए तैयार है.”
हमास ने संकेत दिया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी, उत्साहवर्धक हैं और समूह आगे की बातचीत करने के लिए तैयार है.
सकारात्मक घटनाक्रम
यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने अपने प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक की तरफ़ से शुक्रवार शाम को जारी एक वक्तव्य में कहा है कि वो हमास की इस घोषणा पर उत्साहित महसूस कर रहे हैं.
वक्तव्य के अनुसार, हमास की घोषणा में, बन्धकों को रिहा करने और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के हालिया प्रस्ताव के आधार पर बातचीत करने के लिए अपनी सहमति की घोषणा की गई है.
प्रवक्ता के वक्तव्य के अनुसार, यूएन प्रमुख ने, सभी पक्षों से ग़ाज़ा में चल रहे दुखद युद्ध को समाप्त करने के अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया.
महासचिव ने तत्काल और स्थाई युद्धविराम, सभी बन्धकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई, और मानवीय सहायता की निर्बाध आपूर्ति किए जाने की अपनी पुकार को एक बार फिर दोहराया.
महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने क़तर और मिस्र को, मध्यस्थता कराने के लिए उनके अमूल्य योगदान के लिए भी धन्यवाद दिया.
वक्तव्य में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र इन उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु सभी प्रयासों का समर्थन करेगा ताकि और लोगों की और अधिक पीड़ा को रोका जा सके.
एंतोनियो गुटेरेश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प द्वारा 30 सितम्बर को प्रस्तुत की गई ग़ाज़ा शान्ति योजना का स्वागत किया था और सभी पक्षों से इसके लिए सहमति जताने का आग्रह किया था.
Source: UN News Hindi
