इज़राइल ने ग़ाज़ा जाने वाले राहत जहाज़ों पर हमला कर नौ जहाज़ किए जब्त

Reading time : 0 minutes

8 अक्टूबर 2025 को इज़राइली फ़ौजों ने ग़ाज़ा की नाकाबंदी तोड़ने जा रहे राहत जहाज़ों के बेड़े पर हमला किया और नौ जहाज़ों को कब्ज़े में ले लिया। आपको बता दें की ये सभी जहाज़ ग्लोबल सुमूद फ़्लोटिला (GSF) अभियान का हिस्सा थे, जिसे फ़्रीडम फ़्लोटिला कोएलिशन (FFC) और थाउज़ेंड मैडलीन टू ग़ाज़ा (TMTG) ने आयोजित किया था।

ये जहाज़ ग़ाज़ा से लगभग 120 नौटिकल मील (220 किमी) दूर अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में थे। इन जहाज़ों पर डॉक्टर, पत्रकार, जनप्रतिनिधि और $110,000 से ज़्यादा की राहत सामग्री, जैसे दवाएँ और ज़रूरी उपकरण, मौजूद थे।

इसके अलावा इज़राइली विदेश मंत्रालय ने इस अभियान को “नाकाबंदी तोड़ने का असफल प्रयास” बताया और कहा कि सभी यात्रियों को इज़राइल के बंदरगाह पर ले जाया गया है, जहाँ से उन्हें जल्द ही वापस भेजा जाएगा।

वहीं, फ़्रीडम फ़्लोटिला कोएलिशन ने इस कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन बताया। संगठन ने कहा कि यह हमला ग़ाज़ा में राहत पहुँचने से रोकने और अंतरराष्ट्रीय अदालत (ICJ) के आदेशों की अवहेलना है।

ग़ाज़ा के हालात की बात करे तो वहाँ इस समय भुखमरी और दवाओं की भारी कमी है। राहत संगठनों का कहना है कि सैकड़ों हज़ार लोग गंभीर खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं, जबकि इज़राइल की नाकाबंदी जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *